मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आशीष शेलार ने रविवार को कहा कि राज ठाकरे के साथ उनकी दोस्ती खत्म हो गई है।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे दो दशक की कड़वाहट के बाद सुलह की दिशा में बातचीत कर रहे हैं।
जब शेलार से अलग हुए चचेरे भाइयों के हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अब व्यक्तिगत दोस्ती का मामला खत्म हो गया है।’’
पिछले कुछ दिनों में राज और उद्धव ने संभावित सुलह के बारे में अटकलों को हवा दी है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे ‘मामूली मुद्दों’ को नजरअंदाज कर महाराष्ट्र और मराठी ‘मानुष’ की खातिर हाथ मिला सकते हैं।
शेलार ने उद्धव ठाकरे द्वारा अपने चचेरे भाई के साथ हाथ मिलाने के लिए रखी गई शर्तों पर भी सवाल उठाए और पूछा कि क्या ये वास्तविक शर्तें हैं या राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हैं।
शेलार और राज ठाकरे के बीच तनाव तब बढ़ गया, जब राज ठाकरे ने एक सार्वजनिक भाषण में कुछ विधायकों के लिए ‘खोकेबहादर’ शब्द का इस्तेमाल किया।
शेलार ने पलटवार करते हुए कहा था कि जिनके पास विधायक या सांसद नहीं हैं, उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.