जयपुर, आठ मई (भाषा) सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार रात अपने कार्यालय से हालात पर नजर रखी।
शर्मा ने दिन में हालात की समीक्षा बैठक की थी। वह बदलते घटनाक्रम पर निगाह रखने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में ही रुके।
अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जैसलमेर में धमाकों के बारे में भी जानकारी ली।
भाषा पृथ्वी कुंज
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.