गुवाहाटी, नौ मई (भाषा) भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच वायुसेना की पूर्वी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) एयर मार्शल सूरत सिंह ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वायुसेना की पूर्वी कमान के एओसी-इन-सी एयर मार्शल सूरत सिंह ने आज लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।’’
सीएमओ ने कहा कि अधिकारी ने मुख्यमंत्री से महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की। पहलगाम आतंकी हमले और भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के चलते दोनों देशों की सेनाओं के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर यह मुलाकात अहम है।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.