scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंगाल सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंगाल सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं

Text Size:

कोलकाता, आठ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले आदेश तक राज्य के अधीन सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

राज्य वित्त विभाग द्वारा सात मई को जारी की गई अधिसूचना मीडिया में बृहस्पतिवार को प्रसारित की गई और इस निर्णय का कारण ‘वर्तमान स्थिति’ बताया गया।

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश राज्य सरकार के सभी श्रेणी के कर्मचारियों पर लागू होगा और यहां तक ​​कि जिन लोगों को पहले छुट्टी मंजूर की गई थी, उन्हें भी अब कार्य पर वापस लौटा होगा। अधिसूचना में कहा गया कि केवल चिकित्सा अवकाश पर रहने वाले कर्मचारियों को ही इस निर्देश से छूट दी जाएगी।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘कोई भी अधिकारी अपने विभागाध्यक्ष की लिखित अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।’’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने अपने आपदा मोचन दलों को किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए रात के समय विशेष रूप से ‘हाई अलर्ट’ के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि केएमसी ने विभागों से आपातकालीन आपूर्ति जैसे तिरपाल शीट, चावल, दाल और सूखे खाद्य पदार्थों का भंडारण रखने के भी निर्देश दिए हैं।

केएमसी का नियंत्रण कक्ष अब चौबीसों घंटे कार्य करेगा।

वरिष्ठ एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि अधिकारी रात के समय भी अपने मोबाइल फोन बंद न करें।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments