scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशबारिश से शादी में खलल की आशंका के बीच हिंदू और मुस्लिम जोड़े ने एक ही हॉल में शादी रचाई

बारिश से शादी में खलल की आशंका के बीच हिंदू और मुस्लिम जोड़े ने एक ही हॉल में शादी रचाई

Text Size:

पुणे, 22 मई (भाषा) बारिश से शादी की रस्मों में खलल पड़ने की आशंका के बीच एक मुस्लिम परिवार एक हिंदू परिवार की मदद को आगे आया और उसके साथ शादी का हॉल साझा किया।

पुणे के वानवोरी इलाके के एक हॉल में मंगलवार शाम एक मुस्लिम जोड़े का ‘वलीमा’ आयोजित किया जा रहा था, तभी पास के लॉन में शादी के बंधन में बंधने जा रहे एक हिंदू जोड़े को बारिश की वजह से रस्मों में खलल पड़ने की चिंता सताने लगी।

अलंकरण लॉन में संस्कृति कवाडे पाटिल और नरेंद्र गलांडे पाटिल की शादी की रस्में शाम 6.56 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अचानक बारिश होने लगी।

गलांडे पाटिल परिवार के एक सदस्य ने बताया, “विवाह स्थल के आसपास अफरातफरी मची हुई थी। पास में ही एक हॉल में वलीमा समारोह का आयोजन किया जा रहा था। हमने काजी परिवार से ‘सप्तपदी’ की रस्म के लिए कुछ देर उस हॉल का इस्तेमाल करने की इजाजत देने का अनुरोध किया।”

गलांडे पाटिल परिवार के सदस्य ने बताया कि मुस्लिम परिवार फौरन मदद के लिए तैयार हो गया और स्टेज खाली कर दिया।

उसने कहा, “यहां तक कि उनके मेहमानों ने भी स्टेज पर रस्मों से जुड़ी तैयारियां करने में हमारी मदद की। रस्में एक-दूसरे की परंपराओं के लिए पूरे सम्मान के साथ अदा की गईं।”

गलांडे पाटिल परिवार के सदस्य के मुताबिक, रस्में पूरी होने के बाद दोनों परिवारों और उनके मेहमानों ने साथ में भोजन का लुत्फ उठाया।

उसने बताया कि नवविवाहित मुस्लिम जोड़े माहीन और मोहसिन काजी ने स्टेज पर नरेंद्र और संस्कृति के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments