scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअमेठी : बिजलीकर्मियों की हड़ताल से लोग बेहाल

अमेठी : बिजलीकर्मियों की हड़ताल से लोग बेहाल

Text Size:

अमेठी (उप्र), 21 मई (भाषा) अमेठी जिले में भीषण गर्मी के बीच संविदा पर तैनात बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल से जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई से 72 घंटे की हड़ताल पर हैं जिससे जिले में विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता रविकांत ने बताया कि संविदाकर्मियों की छंटनी तथा सरकार के कुछ अन्य निर्णयों के विरोध में जिले के करीब 600 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि उप मंडलीय अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और अधिशासी अभियंता बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय सिंह ने जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर जिलाधिकारी संजय चौहान तथा अधीक्षण अभियंता रविकांत से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने संजय सिंह को आश्वासन दिया कि सभी पावर हाउस पर बिजली आपूर्ति बहाल करायी जा रही है और अगर कोई बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं. सलीम नरेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments