scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशअमेठी: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अमेठी: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Text Size:

अमेठी (उप्र) दो दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक की बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुसाफिरखाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि घटना की सूचना करीब 15 मिनट बाद मिली। इस बीच डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार होने में सफल रहा।

पुलिस के मुताबिक मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कैलाश बगिया निवासी राम सुंदर (45) अपनी बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी बगिया बहोरखा गांव के पास डंपर ने टक्कर मार दी जिससे पिता और पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसएचओ ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाफिरखाना ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने राम सुंदर को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय, गौरीगंज भेजा दिया गया।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments