scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : जंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिला, पूर्व पति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : जंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिला, पूर्व पति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

पुलिस को महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला, जिसमें तमिलनाडु का पता लिखा था, उनके पास से अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटाकॉपी भी मिली. महिला की पहचान ललिता काई के रूप में हुई है. पुलिस ने पहले बताया था कि उनका वीज़ा खत्म हो चुका है और वे पिछले 10 सालों से भारत में रह रही हैं.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में 50 वर्षीय अमेरिकी महिला लोहे की जंजीरों से पेड़ से बंधी मिलीं जिसके बाद उनके पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए एक ‘नोट’ के आधार पर मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि ‘नोट’ के अनुसार, महिला ने दावा किया है कि उनके पूर्व पति ने उन्हें यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर तटीय सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली गांव के जंगल में लोहे की जंजीर से बांध दिया और खुद वहां से चला गया.

शनिवार की शाम को एक चरवाहा महिला की चीखें सुनकर वहां पहुंचा. जंजीरों में जकड़ी महिला को देखकर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला, जिसमें तमिलनाडु का पता लिखा था, उनके पास से अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटाकॉपी भी मिली. महिला की पहचान ललिता काई के रूप में हुई है. पुलिस ने पहले बताया था कि उनका वीज़ा खत्म हो चुका है और वे पिछले 10 सालों से भारत में रह रही हैं.

महिला को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि वे मानसिक समस्याओं से पीड़ित हैं. पुलिस को उनके पास से इलाज की कुछ नुस्खे वाली पर्चियां भी मिलीं.

सिंधुदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘‘महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए नोट के आधार पर उनके पूर्व पति के खिलाफ हत्या का प्रयास, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’

उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर अभी महिला का बयान दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस महिला के आरोप और दावों की पुष्टि करने में जुटी हुई है. हम उनके द्वारा लिखे गए नोट में हर दावे और जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि पुलिस को महिला के पास मिली दवाइयों से पता चलता है कि वह किसी मानसिक बीमारी का इलाज करा रही हैं. एक अन्य अधिकारी के अनुसार, पुलिस को यह भी संदेह है कि वे ‘शिजोफ्रेनिया’ से पीड़ित हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस दल उनके पति और अन्य रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए फिलहाल तमिलनाडु और गोवा में हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ से बंधी मिलीं एक महिला, इलाज के लिए गोवा में भर्ती


 

share & View comments