scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.05 पर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.05 पर

कारोबारियों के अनुसार घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली: मजबूत अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.05 पर आ गया.

कारोबारियों ने बताया कि घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा. हालांकि, कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से रुपये की गिरावट सीमित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.05 पर कमजोर खुला और डॉलर के मुकाबले 82.07-82.04 के दायरे में रहा. खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.05 के स्तर पर था.

रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 81.97 पर बंद हुआ.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 102.59 पर था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 693.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


यह भी पढ़ें: अडानी समूह का बाजार मूल्य 6 महीने में 52% गिरा, भारत की टॉप 500 प्राइवेट फर्मों में हुई 6.4% की गिरावट


 

share & View comments