scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअमेरिकन एयरलाइंस ने फ्लाइट में भारतीय छात्र को सह-यात्री पर पेशाब करने के बाद उड़ान भरने से बैन किया

अमेरिकन एयरलाइंस ने फ्लाइट में भारतीय छात्र को सह-यात्री पर पेशाब करने के बाद उड़ान भरने से बैन किया

एक 21 वर्षीय भारतीय की पहचान आर्य वोहरा के रूप में हुई है जो अमेरिका में एक छात्र है. उसने 4 मार्च को एक अमेरिकी नागरिक पर तब पेशाब किया जब वह शराब के नशे में था.

Text Size:

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस (एए-292) की फ्लाइट में मध्य उड़ान में एक भारतीय यात्री ने कथित तौर पर पेशाब कर दिया. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

एक 21 वर्षीय भारतीय की पहचान आर्य वोहरा के रूप में हुई है जो अमेरिका में एक छात्र है. उसने 4 मार्च को एक अमेरिकी नागरिक पर तब पेशाब किया जब वह शराब के नशे में था.

अमेरिकी एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 292 जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवा के साथ एक विघटनकारी ग्राहक के कारण दिल्ली में आगमन पर स्थानीय कानून प्रवर्तन द्वारा पूरी की गई थी. फ्लाइट रात 9:50 बजे सुरक्षित उतरी.’

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वह भविष्य में यात्री को सवार होने की अनुमति नहीं देगी.

अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा, ‘विमान आगमन पर, पर्सर ने सूचित किया कि यात्री भारी नशे में था और बोर्ड पर चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था. वह बार-बार परिचालन चालक दल के साथ बहस कर रहा था, बैठने के लिए तैयार नहीं था. वो लगातार चालक दल और विमान की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा था और साथी यात्रियों की सुरक्षा में खलल डालने के बाद, आखिरकार 15जी पर बैठे पैक्स पर पेशाब कर दिया.’

लैंडिंग से पहले अमेरिकन एयरलाइंस के पायलट ने बोर्ड पर एक अनियंत्रित यात्री के संबंध में दिल्ली एटीसी से संपर्क किया और सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए सीआईएसएफ को जानकारी दी गई. एक हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया, ‘विमान के उतरने के बाद, सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे विमान से बाहर निकाला और उक्त यात्री ने सीआईएसएफ के साथ दुर्व्यवहार किया.’

एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘हमें अमेरिकी एयरलाइन के एक सह-यात्री पर एक व्यक्ति आर्य वोहरा के खिलाफ पेशाब करने की शिकायत मिली है जो यूएसए में एक छात्र है और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में रहता है. हम आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.’

भारत के विमानन नियामक ने एयरलाइन कंपनी से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा, ‘हमें संबंधित एयरलाइन से एक रिपोर्ट मिली है. ऐसा लगता है कि उन्होंने स्थिति को पेशेवर रूप से संभाला है और सभी उचित कार्रवाई की है.’

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक आरोपी छात्र था और यूएस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है.

इससे पहले पिछले साल 26 नवंबर को, शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने एयर इंडिया न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था लेकिन इस घटना की रिपोर्ट नहीं की गई थी. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय जिसे एयरलाइन चालक दल द्वारा घटना की सूचना देने में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. मिश्रा को बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


यह भी पढे़ं: पूर्वोत्तर में सफलता बीजेपी की ही नहीं, भारत की भी कामयाबी की कहानी है


 

share & View comments