scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में FBI की हिरासत में'

‘सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में FBI की हिरासत में’

बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस विदेश में भगोड़े बदमाशों की गिरफ्तारी या हिरासत के लिये जारी किया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी अधिकारियों द्वारा कैलिफोर्निया में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिया गया. गोल्डी बराड़ 29 मई को हुए गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी माना जाता है. कैलिफोर्निया में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने बराड़ को हिरासत में लिया है.

इस मामले के एक जानकार व्यक्ति ने दिप्रिंट को बताया कि ‘हमारे पास जानकारी है कि उसे कैलिफोर्निया के यूनियन सिटी में हिरासत में लिया गया. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बराड़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है या नहीं.’

सूत्र ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बराड़ कैलिफोर्निया में अपने नाम और पासपोर्ट से यात्रा कर रहा था या किसी और की पहचान से. सूत्र ने कहा कि ‘अमेरिका में उनकी स्थिति का आकलन करने के लिए अभी बातचीत जारी है.’

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अब तक बराड़ को हिरासत में लिए जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसी बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा ‘आज सुबह एक पक्की खबर आई है. राज्य का मुखिया होने के नाते मैं आपको बता रहा हूं कि कनाडा में बैठे एक बड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है.’

मान ने कहा ‘कैलिफोर्निया पुलिस ने हमसे संपर्क किया है. जल्द ही गोल्डी बराड़ को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इससे बहुत से परिवारों को न्याय मिलेगा.’

सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस विदेश में भगोड़े बदमाशों की गिरफ्तारी या हिरासत के लिये जारी किया जाता है.

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

बराड़ पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में भी एक प्रमुख साजिशकर्ता था.

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने स्वर्ण मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान गोल्डी बराड़ को पकड़ने में मदद करने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि पैसो का भुगतान करने के लिए वह अपनी जमीन तक बेच देंगे.


यह भी पढ़ें: NIA ने मूसेवाला की करीबी और पंजाबी गायिका अफसाना खान को किया तलब, गैंगस्टर लिंक की होगी छान-बीन


share & View comments