scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशआम्बेडकर संगीतमय नाट्य प्रस्तुति: पहले दिन के दोनों शो के लिए उपलब्ध सभी सीट बुक

आम्बेडकर संगीतमय नाट्य प्रस्तुति: पहले दिन के दोनों शो के लिए उपलब्ध सभी सीट बुक

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम का विशाल सभागार समाज सुधारक बी आर आम्बेडकर के जीवन पर आधारित शानदार संगीतमय प्रस्तुति के मंचन के लिए तैयार है और 25 फरवरी को पहले दिन के दोनों शो की सभी उपलब्ध सीट बुक हो गई हैं।

‘स्वाभिमान’ टीवी सीरीज के मुख्य अभिनेता रहे रोहित रॉय इस नाट्य प्रस्तुति में बाबासाहेब का किरदार निभा रहे हैं। रॉय समेत सभी कलाकार एवं क्रू के सदस्यों ने मंगलवार को मंच पर अभ्यास किया। इस नाटक का मंचन 25 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘बाबासाहेब: द ग्रांड म्युजिकल’ के पहले शो को देखने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली कैबिनेट के कई मंत्री स्टेडियम आएंगे।

तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को परिसर आईं ‘आम आदमी पार्टी’ की नेता आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन किया जाएगा। हर शो में 50 प्रतिशत सीट ही बुक की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि नाटक का मंचन हर रोज अपराह्न चार बजे और शाम सात बजे किया जाएगा। सभागार में दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन एक समय में केवल एक हजार लोग की नाटक देख पाएंगे।

आतिशी ने कहा कि नाटक का मंचन कब तक किया जाएगा, यह आदर्श आचार संहिता लागू होने की तारीख पर निर्भर करता है। दिल्ली में अप्रैल में निकाय चुनाव होने हैं।

इससे पहले, केजरीवाल ने बताया था कि इस नाटक के लिए टिकट नि:शुल्क दिए जाएंगे, लेकिन सीट की सीमित संख्या के कारण उन्हें पहले से बुक कराना होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पहले दिन के दोनों कार्यक्रम के लिए उपलब्ध सभी सीट बुक हो चुकी हैं।

रॉय (53) ने कहा कि उन्होंने मेकअप के जरिए आम्बेडकर की तरह दिखने की कोशिश करने के बजाय भावनात्मक रूप से किरदार में खुद को ढालने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, ‘‘नाटक की पटकथा शानदार है, जिसका मैं बार-बार अभ्यास कर रहा हूं ताकि मैं अपनी पंक्तियों को और प्रभावी तरीके से पेश कर पाऊं।’’

इस नाटक का मंचन घूमने वाले 40 फुट के आकार के मंच पर किया जाएगा। इससे पहले, इसका मंचन पांच जनवरी से किए जाने की योजना थी, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

भाषा सिम्मी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments