scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशडॉ बीआर आंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी और अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी और अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दलित आइकन और संविधान के जनक बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में ‘आंबेडकर जयंती’ के अवसर पर संसद भवन के लॉन में डॉ बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस अवसर पर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. जय भीम!”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दलित आइकन और संविधान के जनक बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, “मैं हमारे संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि न्याय और अधिकार दिलाने वाले संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.

शाह ने एक ट्वीट में कहा, “सभी सुख-सुविधाओं को त्याग कर उन्होंने अपना जीवन वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. उनके आदर्श और विचार हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.”

इस बीच लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बैसाखी, बोहाग बिहू, पुथांडु और उड़िया नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. ये त्योहार पारंपरिक नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर मनाए जाते हैं और हमारे देश की सामाजिक संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं.

बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “यह एक बहुत ही विशेष अवसर है, जो उम्मीद, सकारात्मकता और सौहार्द पर जोर देता है. सभी के खुश और स्वस्थ रहने की कामना करता हूं. कामना करता हूं कि लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति हो.”


यह भी पढ़ें: असम में ‘बिहू’ उत्सव पर 11,304 नर्तकों और ढोल वादकों ने प्रस्तुति देकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड


share & View comments