scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशलघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेज़न: जेफ बेजोस

लघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर का निवेश करेगी अमेज़न: जेफ बेजोस

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने बुधवार को यहां लघु एवं मझोले उपक्रमों पर आयोजित अमेजन संभव सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत के लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमबी) को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है.

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने बुधवार को यहां लघु एवं मझोले उपक्रमों पर आयोजित अमेजन संभव सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

बेजोस ने कहा कि कंपनी अपनी वैश्विक पहुंच के जरिये 2025 तक 10 अरब डॉलर के ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात करेगी. दो दिन के इस सम्मेलन में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे लघु एवं मझोले उपक्रमों को प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक किया जा सकता है.

बेजोस ने यह भी कहा कि 21वीं सदी में भारत-अमेरिका गठजोड़ सबसे महत्वपूर्ण होगा.

बेजोस इस सप्ताह भारत की यात्रा पर रहेंगे. वह शीर्ष सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और एसएमबी उद्यमियों के साथ मुलाकात करेंगे.

share & View comments