scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशअमरनाथ यात्रा : जम्मू आधार शिविर से 7,200 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

अमरनाथ यात्रा : जम्मू आधार शिविर से 7,200 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Text Size:

जम्मू, छह जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच रविवार तड़के 7,200 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तीन जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा में अब तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवती नगर आधार शिविर से दो काफिलों में तड़के 3:35 से 4:15 बजे के बीच रवाना हुआ। इसमें 1,587 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल थे।

यह बुधवार के बाद से अब तक का सबसे बड़ा जत्था है। अब तक जम्मू से कुल 31,736 श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 147 गाड़ियों का पहला काफिला 3,199 श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल मार्ग से रवाना हुआ, जबकि 160 वाहनों के साथ दूसरा काफिला 4,009 श्रद्धालुओं को लेकर पारंपरिक पहलगाम मार्ग से निकला।

रातभर हुई भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भगवती नगर आधार शिविर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी।

अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। जम्मू में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को आरएफआईडी टैग दिए जा रहे हैं। मौके पर ही पंजीकरण के लिए 12 काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।

भाषा राखी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments