scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशविधानसभा चुनाव परिणाम से पहले अमित शाह से मिले अमरिंदर सिंह

विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले अमित शाह से मिले अमरिंदर सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 10 मार्च को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

पंजाब विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर लड़ने वाले सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शाह से विभिन्न मुद्दों पर सामान्य चर्चा की।

उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘मैंने अमित शाह से मुलाकात की और पंजाब के बारे में सामान्य चर्चा की। मेरी पार्टी और भाजपा गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। देखते हैं कि क्या होता है।’’

उन्होंने कहा कि वह कोई राजनीतिक पंडित नहीं हैं।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भी शाह से मुलाकात की।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments