अमरावती, तीन मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमरावती पुनर्निर्माण समेत कई परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को सभी का धन्यवाद दिया।
मोदी ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में 58,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें नए राजधानी शहर अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। अमरावती आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू का “ड्रीम प्रोजेक्ट” है।
मुख्यमंत्री ने उद्गाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्रियों, अधिकारियों, किसानों, मीडिया और अन्य लोगों का आभार जताया।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमरावती पुनर्निर्माण समेत में अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को सफल बनाने वाले लोगों को धन्यवाद अदा करता हूं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार में लोगों द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का वादा किया और कहा कि अमरावती एक शक्तिशाली स्थान के रूप में उभरेगा।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.