लातूर, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर में रविवार को एक सड़क उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मामूली कहासुनी हो गई।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अमित देशमुख मज्जे नगर में उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे, तभी नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का एक समूह तख्तियां लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नगर इकाई के अध्यक्ष अजित पाटील काव्हेकर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का विरोध किया और दावा किया कि इस परियोजना को भाजपा सरकार के तहत मंजूरी दी गई थी, लेकिन विपक्षी कांग्रेस इस काम का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है और लोगों को गुमराह कर रही है।
जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने भी नारेबाजी की, जिसके कारण दोनों समूहों के बीच मामूली झड़प हो गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत हस्तक्षेप कर व्यवस्था बहाल की।
दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि घटना के संबंध में कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक देशमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा शहर में विकास नहीं चाहती और शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहती है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.