scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशअल्फा टोकोल ने हल्के लड़ाकू विमान ‘एमके1ए’ के लिए पिछला ‘फ्यूजलेज’ एचएएल को सौंपा

अल्फा टोकोल ने हल्के लड़ाकू विमान ‘एमके1ए’ के लिए पिछला ‘फ्यूजलेज’ एचएएल को सौंपा

Text Size:

बेंगलुरु, नौ मार्च (भाषा) निजी कंपनी अल्फा टोकोल इंजीनियरिंग सर्विसेज ने रविवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को हल्के लड़ाकू विमान ‘एमके1ए’ के लिए पहला पिछला ‘फ्यूजलेज’ सौंपा। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एचएएल को ‘फ्यूजलेज’ सौंपा गया।

इस अवसर पर सिंह ने इसे भारत के रक्षा विनिर्माण की ऐतिहासिक यात्रा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह समारोह रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की प्रगति और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

रक्षा मंत्री ने नवीनतम प्रौद्योगिकियों के साथ सशस्त्र बलों को लगातार मजबूत करने के लिए एचएएल और निजी क्षेत्र की सराहना की।

सिंह ने कहा कि एचएएल अपने एकीकृत मॉडल और रणनीतियों के माध्यम से न केवल सैनिकों की ताकत बढ़ा रहा है, बल्कि निजी क्षेत्र के साथ सहयोग करके विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) के नए आयाम भी खोल रहा है।

बयान में कहा गया है कि ‘फ्यूजलेज’ विमान का मुख्य हिस्सा होता है जो पायलट, यात्री और सामान को संभालता है, जबकि पिछला ‘फ्यूजलेज’ अंतिम हिस्से और उससे जुड़े घटकों को सहारा देता है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments