नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग की तथ्यान्वेषी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, आशा किरण आश्रय गृह में 493 महिलाएं रह रही हैं जो 255 की स्वीकृत क्षमता का लगभग दोगुना है।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पिछले महीने आठ महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत की खबर के बाद रोहिणी स्थित आशा किरण आश्रय गृह का तथ्यान्वेषी दल के साथ दौरा किया।
आयोग ने कहा कि आश्रय गृह में क्षमता से अधिक संवासियों के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हुई हैं, जिनमें दूषित भोजन और पानी, कुपोषण और बासी भोजन शामिल हैं। आयोग ने कहा कि अधिकतर मौत बुखार और दस्त जैसे लक्षणों से जुड़ी थीं, जिससे आश्रय गृह में प्रदान की जाने वाली देखभाल की गुणवत्ता के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा हुईं।
जांच के बाद टीम को पता चला कि आशा किरण में 493 महिलाएं रह रही हैं, जो इसकी निर्धारित क्षमता 255 से लगभग दोगुना है।
शर्मा ने आशा किरण की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा इन मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने का संकल्प लिया।
भाषा
नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.