नयी दिल्ली, 1 फरवरी (भाषा) भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान संबंधी तैयारियों के मद्देनजर वित्त मंत्री निमर्ला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 के बजट में अंतरिक्ष विभाग के लिए 13,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया।
पिछले साल के 12,642 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल आवंटन में 1058 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस आवंटन का बड़ा हिस्सा (10,534 करोड़ रुपये) अंतरिक्ष तकनीक के तहत उपलब्ध कराया गया है, जिसके अंतर्गत इसरो के अधिकांश केंद्र आते हैं। इसरो की योजना इस साल के अंत में गगनयान के तहत देश के पहले मानवरहित अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने की है। परमाणु ऊर्जा विभाग के आवंटन में मामूली बढ़ोतरी की गई है। इसके आवंटन को पिछले साल के 22,707.21 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 22,723.58 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
भाषा
संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.