scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशबजट में संस्कृति मंत्रालय के लिये 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन

बजट में संस्कृति मंत्रालय के लिये 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) संस्कृति मंत्रालय के लिए 2022-2023 के बजटीय आवंटन में 2021-2022 के बजट अनुमान (बीई) की तुलना में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 1,080 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कुल राशि का 35 प्रतिशत है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संस्कृति मंत्रालय के लिए 2022-2023 के वास्ते 3,009.05 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव रखा है, जो 2021-2022 के बजट अनुमान 2,687.99 करोड़ रुपये और 2021-2022 के 2,665 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान (आरई) से अधिक है।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आवंटन में वृद्धि ने विकास और विरासत पर सरकार के ध्यान को दर्शाया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments