नोएडा (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-63 थाना की पुलिस ने सोमवार को एक कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से करीब डेढ किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नोएडा सेक्टर-63 के थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद खलील को चोट पुर कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि खलील के पास से करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा मिला है। शुक्ला के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि खलील लंबे से गांजा तस्करी में संलिप्त है।
उन्होंने बताया कि पुलिस खलील से पूछताछ कर गिरोह में शामिल और लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भाषा सं. धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.