scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशअभिनेत्री से दुर्व्यवहार के आरोप : केरल में कांग्रेस विधायक के खिलाफ आंतरिक जांच

अभिनेत्री से दुर्व्यवहार के आरोप : केरल में कांग्रेस विधायक के खिलाफ आंतरिक जांच

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त (भाषा) अभिनेत्री रिनी ऐन जॉर्ज द्वारा एक राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता’’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाए जाने के बाद, केरल के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल आंतरिक जांच का सामना कर रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी डी सतीशन ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य में, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से संबद्ध युवा संगठन डीवाईएफआई ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ममकूटाथिल पर अभिनेत्री को परेशान करने का आरोप लगाया है।

तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए सतीशन ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता उनके लिए ‘‘बेटी की तरह’’ है।

उन्होंने केरल के पलक्कड़ से विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम केवल एक संदेश के आधार पर किसी को सजा नहीं दे सकते। अब एक गंभीर शिकायत आई है। पार्टी इसकी जांच करेगी और कार्रवाई करेगी।’’

उनका यह बयान भाजपा और डीवाईएफआई द्वारा ममकूटाथिल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किये जाने और विधायक पद से उनके इस्तीफे की मांग के बीच आया है।

ममकूटाथिल का नाम लिए बिना सतीशन ने कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले युवा कांग्रेस नेता का पक्ष भी सुना जाना चाहिए।

पिछली शिकायतों के बावजूद ममकूटाथिल को पदोन्नत किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सतीशन ने कहा, ‘‘मैं सभी युवा कांग्रेस नेताओं को पदोन्नत करता हूं क्योंकि वे चुस्त और सक्रिय हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे कोई गलती करते हैं, तो मैं कार्रवाई करूंगा। अब एक गंभीर शिकायत की गई है और उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें उनके काम के आधार पर पद दिया गया है।’’

विपक्ष के नेता ने अभिनेत्री को निशाना बनाने के प्रयासों को भी खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी निष्पक्ष जांच करेगी।

उन्होंने दावा किया कि अभिनेत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नहीं, बल्कि माकपा समूहों के साइबर हमलों का सामना करना पड़ रहा है।

सतीशन ने कहा, ‘‘अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें साइबर धमकी देने में शामिल पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

मलयालम अभिनेत्री रीनी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि एक युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे थे और उन्हें एक होटल में बुलाया था।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक ऑनलाइन साक्षात्कार दिया था जिसमें उन्होंने पहली बार ये आरोप लगाए थे, जिसके बाद पत्रकारों ने उनसे संपर्क किया। रीनी ने कहा कि चेतावनी देने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत करने के बावजूद उस नेता का दुर्व्यवहार जारी रहा।

ममकूटाथिल ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

भाषा

गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments