कौशांबी (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक पूजा पाल पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिले की चायल सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंची पूजा पाल को पिछले दिनों पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूजा पाल के समर्थक संतोष कुमार पाल ने पिपरी थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उमेश यादव नामक शख्स ने महिला विधायक पर अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी की है।
शिकायत में कहा गया है कि इस टिप्पणी से उनके समर्थक काफी आहत तथा आक्रोशित हैं और इससे पूजा पाल की सामाजिक एवं राजनीतिक क्षति हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने संतोष पाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.