प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास से सदाकत खान को गिरफ्तार किए जाने के एक सप्ताह बाद इसे सोमवार को खाली कराकर सील कर दिया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
एसीपी शिवकुटी राजेश कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को मुस्लिम छात्रावास को खाली कराकर सील कर दिया गया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास के अधीक्षक डाक्टर इरफान अहमद खान की ओर से छात्रों के लिए रविवार को जारी आवश्यक सूचना में कहा गया कि “पांच मार्च, 2023 को हॉस्टल प्राधिकरण की बैठक में फैसला किया गया कि वर्तमान हालात को देखते हुए छह मार्च, 2023 को सभी छात्र अपने सामान के साथ हॉस्टल खाली कर दें.”
इस नोटिस में कहा गया है, “छह मार्च, 2023 से ईद तक यह बंद रहेगा. अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.”
मुस्लिम छात्रावास के अधीक्षक डाक्टर इरफान अहमद खान ने बताया कि अन्य छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को हॉस्टल खाली कराके इसे सील कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड के षड़यंत्र में गाजीपुर निवासी सदाकत खान पुत्र शमशाद खान का भी नाम प्रकाश में आया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद 27 फरवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक, सदाकत ने काफी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं. सदाकत ने मुस्लिम छात्रावास में कमरा ले रखा था और उसने अपने कमरे में साजिश किए जाने की बात बताई थी.
शर्मा ने बताया था कि सदाकत खान ने इस षड़यंत्र में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए और व्हाट्सएप जरिए की गई काल की जानकारी इन्होंने दी. पुलिस की टीम इनके कमरों की तलाशी की गई, जहां से कुछ चीजें बरामद हुई हैं.
पिछले 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः ‘8 साल की थी, तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया था,’ NCW की चेयरपर्सन और BJP की खुशबू सुंदर बोलीं