scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशइलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल, वाहनों के शीशे तोड़े, सुरक्षागार्ड द्वारा फायरिंग का आरोप

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल, वाहनों के शीशे तोड़े, सुरक्षागार्ड द्वारा फायरिंग का आरोप

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों का एक दल छात्रसंघ भवन को खोलने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड और छात्रों के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया.

Text Size:

नई दिल्ली: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लंबे समय से चल रहा प्रोटेस्ट आज उग्र हो गया. प्राप्त सूचना के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली चलाने से एक पूर्व छात्र घायल हो गया जिसके बाद छात्र उग्र हो होकर पत्थरबाजी करने लगे. पत्थरबाजी के कारण लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों के घायल होने की खबर है. घटना के बारे में जानकारी होते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और छात्रों से बातचीत कर माहौल शांत कराने की कोशिश की. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

गोली चलाने का आरोप

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों का एक दल छात्रसंघ भवन को खोलने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड और छात्रों के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान सुरक्षा गार्ड ने गोली चला दी. इसके बाद छात्रावास में रह रहे छात्र आक्रोशित हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.

खबर है कि उग्र छात्रों ने कैंपस में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी. मामले को बढ़ता देख विश्वविद्यालय कैंपस में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.

यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘स्थिति अब नियंत्रण में है. सीपी प्रयागराज समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.

बीते कई महीनों से चल रहा है आंदोलन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीते कई महीनें से छात्र संगठन कई मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. छात्र फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे हैं साथ ही बीते कई सालों से बंद छात्र संघ चुनाव को दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: नीतीश की ‘जो पिएगा वो मरेगा’ टिप्पणी से और भी जिंदगियों को खतरे में डालेगी शराबबंदी, गहराएगा संकट


share & View comments