प्रयागराज, आठ नवंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक कुटुंब अदालत के फैसले के खिलाफ अपील को स्वीकार करते हुए, 2004 में 12 वर्षीय एक लड़के और नौ वर्षीय एक लड़की के बाल विवाह ‘अमान्य’ घोषित कर दिया है।
न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डी. रमेश की पीठ ने गौतमबुद्ध नगर की एक कुटुंब अदालत के निर्णय के खिलाफ संजय चौधरी नाम के व्यक्ति की अपील पर यह आदेश पारित किया।
कुटुंब अदालत में दायर मुकदमे में अपीलकर्ता ने 28 नवंबर 2004 को हुए अपने विवाह को अमान्य घोषित किए जाने का अनुरोध किया था जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।
कुटंब अदालत में साबित तथ्यों के मुताबिक, अपीलकर्ता का जन्म सात अगस्त, 1992 को हुआ, जबकि प्रतिवादी (उसकी पत्नी) का जन्म एक जनवरी 1995 को हुआ था और 28 नवंबर 2004 को दोनों का विवाह हुआ। विवाह के समय अपीलकर्ता की आयु करीब 12 वर्ष थी, जबकि प्रतिवादी की आयु करीब नौ वर्ष थी।
पीठ ने अपने 47 पन्नों के निर्णय में कहा गया, ‘‘मुकदमा समयसीमा के भीतर दायर किया गया और अपीलकर्ता पति स्वयं इस मुकदमे को दायर करने में सक्षम था। यह वाद एक सक्षम अदालत के समक्ष दायर किया गया। इसलिए अधीनस्थ अदालत ने उस मुकदम को खारिज कर त्रुटि की।’’
अदालत ने कहा, ‘‘जहां तक समयसीमा की बात है, उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर विचार करते हुए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह मुकदमा दायर करने के लिए अपीलकर्ता के पास 23 वर्ष तक की आयु की समयसीमा उपलब्ध थी। निःसंदेह, मुकदमा दायर करने की तिथि पर अपीलकर्ता की आयु 23 वर्ष से कम थी।’’
इसने कहा, ‘‘इस प्रकार से, अधीनस्थ अदालत का आदेश बरकरार नहीं रह सकता। इसे निरस्त किया जाता है। दोनों पक्षों के बीच हुए बाल विवाह को अमान्य घोषित किया जाता है। अपीलकर्ता, प्रतिवादी को 25 लाख रुपये का एक महीने के भीतर भुगतान करे।’’
भाषा राजेंद्र खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.