गांधीनगर, 11 मार्च (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को राज्य की सभी 14 महिला विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य करने के लिए दो-दो करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आठ मार्च को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के हिस्से के रूप में इन महिला विधायकों को यह ‘विशेष उपहार’ देने की घोषणा की।
राज्य की सभी 14 महिला विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हैं।
इसमें कहा गया है कि लोक कल्याण परियोजनाओं के लिए प्रदान किए गए निर्धारित अनुदान के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025-26 के लिए सभी महिला विधायकों को दो करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान आवंटित करने का निर्णय लिया है।
भाषा
शुभम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.