scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशभूस्खलन के बाद उत्तरी सिक्किम में फंसे सभी पर्यटकों को निकाला गया

भूस्खलन के बाद उत्तरी सिक्किम में फंसे सभी पर्यटकों को निकाला गया

Text Size:

गंगटोक, 27 अप्रैल (भाषा) उत्तरी सिक्किम के लाचेन में भूस्खलन के कारण फंसे सभी पर्यटकों को रविवार को वहां से निकाल लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लगभग 600 पर्यटक 126 वाहनों से लाचेन से डोंगखा ला होते हुए लाचुंग के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि अधिकतर वाहन चुंगथांग को पार कर चुके हैं और सांगकालांग बेली पुल होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।

इस सप्ताह के प्रारंभ में उत्तरी सिक्किम में मंगन जिले के चुंगथांग, लाचुंग और लाचेन कस्बों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से लगभग 3,000 पर्यटक फंस गए थे क्योंकि क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया था।

चुंगथांग में सैकड़ों पर्यटकों ने एक गुरुद्वारे में शरण ली थी, जबकि अन्य लोग होटलों, होमस्टे और अन्य स्थानों पर कई दिनों तक रुके रहे। जिला प्रशासन बीआरओ की मदद से सड़कों की मरम्मत और वाहनों की आवाजाही के लिए बहाली के काम में जुट गया।

मंगन के जिलाधिकारी अनंत जैन और अन्य अधिकारियों ने वहां से पर्यटकों को निकालने की प्रक्रिया का नेतृत्व किया। इसके तहत शुक्रवार को चुंगथांग से लगभग 1,100 पर्यटकों को, शनिवार को लाचुंग से 1,200 पर्यटकों को और रविवार को लाचेन से 600 पर्यटकों को वहां से निकाला गया।

जिला प्रशासन ने फिलहाल पर्यटक वाहनों के लिए परमिट जारी करना बंद कर दिया है और ‘टूर ऑपरेटरों’ से अगले आदेश तक पर्यटकों को न लाने की अपील की है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments