scorecardresearch
Thursday, 17 October, 2024
होमदेशसभी एसटी आवासीय विद्यालयों एवं रायचूर विश्वविद्यालय का नाम महर्षि वाल्मिकी पर होगा : सिद्धरमैया

सभी एसटी आवासीय विद्यालयों एवं रायचूर विश्वविद्यालय का नाम महर्षि वाल्मिकी पर होगा : सिद्धरमैया

Text Size:

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राज्य के सभी अनुसूचित जनजाति (एसटी) आवासीय विद्यालयों और रायचूर विश्वविद्यालय का नाम महर्षि वाल्मीकि पर रखा जाएगा।

उन्होंने यहां पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘सभी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों और रायचूर विश्वविद्यालय का नाम महर्षि वाल्मीकि पर रखा जाएगा… मेरी इच्छा है कि दृढता के माध्यम से उपलब्धि के शिखर पर पहुंचने वाले वाल्मीकि का नाम और जीवन अमर रहे।’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की और आरोप लगाया कि केंद्र और कई राज्यों में सत्ता में होने के बावजूद भाजपा ने कहीं भी एससीएसपी (अनुसूचित जाति उप योजना) और टीएसपी (जनजातीय उप योजना) नीतियों को लागू नहीं किया है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करने का आरोप लगाया।

सिद्धरमैया ने हाशिए पर पड़े समुदायों से एकजुट होने और सच बोलने का साहस विकसित करने का भी आग्रह किया।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments