scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशसभी सुरक्षा सावधानियां बरती जा रही हैं: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

सभी सुरक्षा सावधानियां बरती जा रही हैं: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

Text Size:

पुणे, 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर सभी सुरक्षा एहतियाती कदम उठाए हैं।

फडणवीस ने संत ज्ञानेश्वर के दर्शन करने के बाद अलंदी गांव में पत्रकारों से बात की।

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। वे आतंकवाद का समर्थन करते रहे हैं, लेकिन भारत नहीं रुकेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।’

महाराष्ट्र में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में एक समीक्षा बैठक हुई थी।

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा स्थिति के मद्देनजर राज्य में सभी सुरक्षा एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिला इकाइयों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई है और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments