scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशनुआपाड़ा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी : जिला निर्वाचन अधिकारी

नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी : जिला निर्वाचन अधिकारी

Text Size:

नुआपाड़ा (ओडिशा), 10 नवंबर (भाषा) नुआपाड़ा के जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) मधुसूदन दाश ने सोमवार को कहा कि 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान को सुचारू तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान अधिकारियों को लाने और ले जाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के दो हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं।

डीईओ ने बताया कि सभी मतदान दल सोमवार को 358 बूथों के लिए रवाना होने शुरू हो गए हैं।

नुआपाड़ा के जिलाधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी मतदान दल आज ईवीएम मशीनों और सभी आवश्यक उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्थित तरीके से सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।’’

उन्होंने बताया कि 47 मतदान केंद्रों की पहचान नक्सल प्रभावित के रूप में की गई है, जहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य मतदान केंद्रों पर लोग मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

डीईओ ने कहा कि पूरे नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है और उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की तैनाती के अलावा मतदान केंद्रों पर किसी भी अनियमितता की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए 35 मोबाइल गश्ती दल भी सतर्क हैं। आपात स्थिति में कार्रवाई के लिए सात त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे।

इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एस. गोपालन ने कहा कि नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए प्रचार करने की अवधि समाप्त हो गयी है।

गोपालन ने कहा, ‘‘मुझे नुआपाड़ा में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान प्रक्रिया की उम्मीद है।’’

बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक राजेंद्र ढोलकिया के आठ सितंबर को निधन के बाद नुआपाड़ा में उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा गोला वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments