scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशमणिमहेश के रास्ते में फंसे सभी तीर्थयात्री सुरक्षित: हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव

मणिमहेश के रास्ते में फंसे सभी तीर्थयात्री सुरक्षित: हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव

Text Size:

शिमला, 28 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा मार्ग पर फंसे सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है। राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सक्सेना ने हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक की, खास तौर पर चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में, जो बड़े पैमाने पर भारी बारिश, बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित हुए हैं।

मुख्य सचिव ने एक बयान में कहा, “रिपोर्ट के अनुसार, चंबा में फंसे सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और हालात नियंत्रण में हैं, क्योंकि जिला प्रशासन स्थिति पर दिन-रात कड़ी नजर रख रहा है।”

उन्होंने बताया कि चंबा शहर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है और भरमौर के जनजातीय क्षेत्र में भी जल्द ही इसके फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

सक्सेना ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता मणिमहेश की तीर्थयात्रा पर गए लगभग 3,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालना है, जो भरमौर में फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि चंबा-भरमौर मार्ग पर बग्गा और दुर्गथी के बीच भूस्खलन के कारण चंबा शहर में लगभग 10,000 लोग फंसे हुए हैं।

सक्सेना ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राशन और अन्य आवश्यक सामान हवाई मार्ग से भरमौर पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चंबा शहर में जमा हुए तीर्थयात्रियों को घर लौटने के लिए मनाने का भी निर्देश दिया, क्योंकि सड़कों की मरम्मत में समय लगेगा।

सक्सेना ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शुक्रवार सुबह चंबा का दौरा करेंगे, जबकि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और लोक निर्माण मंत्री पहले ही चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments