हैदराबाद, 21 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार ने अखिल भारतीय सेवा (एआईएस) के अधिकारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को अपने आधिकारिक पद और सार्वजनिक समारोहों में पेशेवर रुख, शिष्टाचार एवं ईमानदारी के उच्च मानकों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देने के निर्देश जारी किए हैं।
हाल ही में राज्य के जनजातीय कल्याण सचिव ए. शरत द्वारा नागरकुरनूल जिले में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के पैर छूने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने और इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों द्वारा भी ऐसे कार्य किए जाने के अन्य उदाहरण सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव ने मंगलवार को एक पत्र में एआईएस (आचरण) नियमावली का उल्लेख किया, जिसके तहत अधिकारियों को अन्य बातों के अलावा पूरी निष्ठा बनाए रखने और अपने पद के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि मानदंडों का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राव ने एक अलग पत्र में कहा कि सार्वजनिक बैठकों में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे कार्य करने से बचना होगा जो उन्हें नहीं करने चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी कर्मचारियों को पूरी निष्ठा, अनुशासन और मर्यादा की भावना बनाए रखनी होगी।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.