scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशखारकीव और पीशोचिन से सभी भारतीयों को निकाला गया: हरदीप सिंह पुरी

खारकीव और पीशोचिन से सभी भारतीयों को निकाला गया: हरदीप सिंह पुरी

पुरी ने कहा कि सुमी में कल रात करीब 700 बच्चे थे लेकिन वे भी बसों के जरिए अब वहां से निकलकर पोलटोवा जा रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि खारकीव और पीशोचिन से सभी भारतीयों को निकाल दिया गया है.

उन्होंने बताया, ‘सुमी में कल रात करीब 700 बच्चे थे लेकिन वे भी बसों के जरिए अब वहां से निकलकर पोलटोवा जा रहे हैं.’

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बचे हुए सभी बच्चों को सुरक्षित देश में वापस लाया जाएगा. बता दें कि सुमी में ह्यूमन कॉरिडोर खुलने के बाद नागरिकों को निकाला गया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी और सूमी से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के तरीकों पर चर्चा की थी, जो पूर्वी यूरोपीय देश पर रूस के हमले के बाद वहां फंस गए हैं.


यह भी पढ़ें: हिमाचल की नैंसी, शिमला की मीनाक्षी और झारखंड की MLA अंबा प्रसाद, दुनिया को बता रही- हम किसी से कम नहीं


‘तेल की कमी नहीं होने देंगे’

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण तेल की कीमतें बढ़ने की आशंकाओं के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘हम भारत में तेल की कमी नहीं होने देंगे.’

उन्होंने कहा कि आगे हम जो भी निर्णय लेंगे वह हम अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लेंगे.

पुरी ने कहा, ‘एक हमारे युवा नेता है, वे कहते हैं कि जल्द ही अपनी टंकी भरवा लीजिए. चुनाव खत्म हो गए हैं. सवाल पूछा गया कि टंकियां भरवा लीजिए क्योंकि तेल के दाम बढ़ने वाले हैं. टंकी अभी भरवा लो या बाद में भरवा लो, कभी ना कभी तो चुनाव आएगा.’

उन्होंने कहा, ‘यह कहना कि चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थी. यह कहना गलत होगा. तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना है क्योंकि उन्हें भी बाज़ार में बने रहना है. तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार तय होती है.’


यह भी पढ़ें: सपना था आर्मी ज्वाइन करने का लेकिन तमिलनाडु के इस छात्र ने यूक्रेन में रूस के खिलाफ उठाई बंदूक


 

share & View comments