scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशगोवा के सत्तारी में सभी परिवार अपने घर ‘जय श्री राम’ लिखे ध्वज फहराएंगे: मंत्री राणे

गोवा के सत्तारी में सभी परिवार अपने घर ‘जय श्री राम’ लिखे ध्वज फहराएंगे: मंत्री राणे

Text Size:

पणजी, 14 जनवरी (भाषा) गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका के सभी परिवार अपने घर ‘जय श्री राम’ लिखे ध्वज फहराएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राणे ने दिन में ये ध्वज अपने वालपोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वितरित किये जो सत्तारी तालुका का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 22 जनवरी को सत्तारी के सभी घर ‘जय श्री राम’ के ध्वज लहराएंगे। सत्तारी के लोग 22 जनवरी को दिवाली मनाएंगे।’’ राणे ने कहा कि ध्वज के सम्मान में वह उन्हें बांटने के लिए नंगे पांव चल रहे हैं।

राणे की पत्नी देविया राणे सत्तारी तालुका की दूसरी विधानसभा सीट पोरिम से भाजपा विधायक हैं।

भाषा संतोष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments