scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतेलंगाना में सभी शिक्षण संस्थान एक फरवरी से फिर से खुलेंगे

तेलंगाना में सभी शिक्षण संस्थान एक फरवरी से फिर से खुलेंगे

Text Size:

हैदराबाद, 29 जनवरी (भाषा) तेलंगाना सरकार ने शनिवार को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को एक फरवरी से कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए फिर से खोलने का फैसला किया।

इस आशय का एक ज्ञापन राज्य शिक्षा विभाग ने जारी किया था। राज्य के शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी ने एक बयान में कहा कि शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 मानदंडों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों को उचित सावधानी बरतनी चाहिए।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तीन जनवरी को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में आठ से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया था। कोविड-19 के मामले बढ़ने की पृष्ठभूमि में यह अवकाश 30 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments