श्रीनगर, आठ मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने बृहस्पतिवार को एहतियात के तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया।
शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
यह फैसला तब सामने आया, जब रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बृहस्पतिवार रात जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया।
भाषा शफीक हक
हक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.