scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशकेंद्र में सत्ता में आने पर सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा: नीतीश

केंद्र में सत्ता में आने पर सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा: नीतीश

Text Size:

पटना, 15 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर ‘‘सभी पिछड़े राज्यों’’ को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

जदयू नेता कुमार ने यहां एक समारोह से इतर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम निरंतर करते रहे हैं। हम

सदा अभियान चलाते रहे हैं। बैठकों में हम हमेशा बोलते रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर केन्द्र में अगली बार सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिलेगा। हम सिर्फ

बिहार की बात नहीं कर रहे हैं, कुछ अन्य पिछड़े राज्यों की भी बात कर रहे हैं।’’

गोवा में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सोच लीजिए, कौन अलग करता है और जो अलग होता है, वे कैसे अलग होते हैं।

बेगूसराय गोलीबारी मामले पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि वहां के पुलिस अधिकारी एक-एक चीज पर नजर बनाए हुए हैं और सभी पहलुओं की जांच हो रही है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा , ‘‘विधि व्यवस्था को हम देखते रहे

हैं। कहां किसने गड़बड़ किया है, सब पता चल जाएगा। वैसे यहां के नेता कुछ-न-कुछ बोलते रहते हैं ताकि दिल्ली वाले (नेता) उन सब पर ध्यान दें।’’

भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ बोलेंगे तो दिल्ली वाले (नेता) उन्हें जगह देंगे। उन्हें जगह मिल जाएगी तो इससे अच्छी बात क्या होगी। ये लोग खाली प्रचार-प्रसार करते रहते हैं।’’

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments