मथुरा, 21 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा की जिला जेल में सात वर्ष पूर्व हुई गैंगवॉर के सभी 14 आरोपियों को सत्र अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया और उन्हें रिहा करने के आदेश दे दिए।
वारदात के सभी आठ चशदीद गवाह बयान से मुकर गए थे जिसके कारण अदालत को सबूत नहीं मिल सके।
गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश ब्रजेश मावी की हत्या के आरोपी राजेश टोटा सहित उसके कई साथी जेल में बंद थे। इसी दौरान 17 जनवरी 2015 को राजेश टोटा और जेल में बंद ब्रजेश मावी के साथियों के बीच गैंगवॉर हो गई। इस गैंगवॉर में जेल के एक बंदी की मौत हो गई। गैंगवॉर के दौरान घायल हुए राजेश टोटा की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 15 आरोपी नामज़द हुए, जिसमें राजेश टोटा भी शामिल था।
जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) अनिल कुमार पाण्डेय की अदालत में हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को अदालत ने निर्णय देते हुए सभी आरोपियों को आरोपमुक्त मानते हुए बरी कर दिया, क्योंकि इस मामले के सभी आठ चश्मदीद गवाह अपने बयान से मुकर गए हैं।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.