नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 78वें कान फिल्म महोत्सव में शिरकत की। वह इस प्रतिष्ठित समारोह के ‘रेड कार्पेट’ पर पहली बार नजर आईं।
अभिनेत्री ने ‘शिआपरेली हाउट काउचर’ का गाउन पहना जिसे बारीक फूलों से सजाया गया था। उन्होंने अपने मेकअप को बेहद हल्का रखा और बालों का जूड़ा बनाया।
आलिया (32) ने अपने ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैलो कान’ और उन्होंने ‘लोरियल पेरिस’ को इस ‘पोस्ट’ में ‘टैग’ किया।
आलिया भट्ट ‘लोरियल पेरिस’ की वैश्विक ब्रांड एंबेसडर हैं। यह ब्रांड इस साल कान में अपनी 28वीं वर्षगांठ मना रहा है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.