देहरादून, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर यहां में भी अलर्ट कर जारी किया गया है और पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने यहां बताया कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिले की सीमाओं व आंतरिक मार्गो सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है ।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिहं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा स्वयं क्षेत्र में मौजूद रहकर जांच का जायजा लिया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश द्वारा भी अपने—अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
भाषा दीप्ति खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.