नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) नॉर्वे के मशहूर डीजे एलन वॉकर ने भारत में अपने ‘वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर’ का विस्तार करते हुए चार और शो शामिल किए हैं। ये शो गुवाहाटी, हैदराबाद, भुवनेश्वर और जयपुर में आयोजित किए जाएंगे।
‘फेडेड’ और ‘ऑन माई वे’ जैसे हिट गानों के लिए प्रसिद्ध वाले वॉकर ने 2024 में भारत के नौ शहरों-मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद, पुणे, शिलांग और चेन्नई में प्रस्तुतियां दी थीं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत में 2025 में वॉकर का ‘वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर’ 17 अप्रैल को असम के गुवाहाटी से शुरू होगा, जिसके बाद वह 18 अप्रैल को तेलंगाना के हैदराबाद, 19 अप्रैल को ओडिशा के भुवनेश्वर और 20 अप्रैल को राजस्थान के जयपुर में प्रस्तुति देंगे।
‘वॉकर वर्ल्ड इंडिया टूर’ का आयोजन स्पेसबाउंड कर रहा है। इससे जुड़े टिकट शुक्रवार से बुकमाईशो पर उपलब्ध होंगे।
स्पेसबाउंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) करण सिंह ने कहा, “हमने पिछले साल इस दौरे को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी, जिसके बाद हमने इसका विस्तार करने का फैसला किया। यह विस्तार भारत के विविध क्षेत्रों में वैश्विक प्रतिभाओं की प्रस्तुति तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.