scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशअक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ दो सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ दो सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी रिलीज

Text Size:

मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ दो सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

डिज्नी+हॉटस्टार एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है।

फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी और निर्देशक रंजीत एम. तिवारी हैं।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी। फिल्म में अक्षय एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

अभिनेता ने फिल्म का टीज़र साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ये खेल ‘पावर’ (ताकत) का नहीं, ‘माइंड’ (दिमाग) का है…और इस ‘माइंड गेम’ (दिमाग के खेल) में आप और मैं, सब ‘कठपुतली’ हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर दो सितंबर से……।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments