scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने की बॉक्स ऑफिस पर 104.98 करोड़ रुपये की कमाई

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने की बॉक्स ऑफिस पर 104.98 करोड़ रुपये की कमाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल’ का पांचवा भाग है।

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ द्वारा निर्मित ‘हाउसफुल 5’ सिनेमा घरों में छह जून को रिलीज हुई थी।

प्रोडक्शन बैनर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के बारे में जानकारी साझा की।

प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट में लिखा, ‘फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई की और रिलीज होने के पहले सप्ताहांत में कुल 91.83 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म कुल 104.98 करोड़ रुपये कमा चुकी है।’

इस फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी अभिनय किया है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments