scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअक्षय कुमार ने पूरी की 'राम सेतु' की शूटिंग, दीपावली पर होगी रिलीज

अक्षय कुमार ने पूरी की ‘राम सेतु’ की शूटिंग, दीपावली पर होगी रिलीज

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी आगामी एक्शन-एडवेंचर-ड्रामा फिल्म ‘राम सेतु’ इस साल दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘राम सेतु’ का निर्देशन ‘परमाणु’ और ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक शर्मा ने किया है और इस फिल्म में अक्षय ने एक पुरातत्वविद की भूमिका निभाई है।

अक्षय (54) ने टि्वटर पर फिल्म के सेट का एक वीडियो साझा करते हुए ‘राम सेतु’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए इसकी रिलीज की घोषणा की।

सुपरस्टार ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘यहां अब एक और शानदार फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यह अनुभव फिर से स्कूल जाने जैसा था। हमने वाकई बहुत मेहनत की है, अब हमें बस आपके प्यार की जरूरत है।’’

‘राम सेतु’ में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments