scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशअक्षय कुमार ने 56वें जन्म दिन पर 'वेलकम 3' की घोषणा की

अक्षय कुमार ने 56वें जन्म दिन पर ‘वेलकम 3’ की घोषणा की

Text Size:

मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने जन्म दिन पर ‘वेलकम 3’ फिल्म की घोषणा की, जिसका निर्देशन अहमद खान करेंगे।

अभिनेता ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खुद को और आप सभी को आज जन्म दिन का उपहार दिया है। अगर आप इसे पसंद करते हैं और धन्यवाद देते हैं, तो मैं कहूंगा वेलकम(3) वेलकमटूदजंगल’’

अभिनेता ने पोस्ट के साथ एक क्लिप भी साझा किया है, जिसमें कलाकारों की टोली नजर आ रही है।

‘वेलकम टू द जंगल’ शीर्षक वाली इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, परेश रावल, राजपाल यादव, अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडीज, तुषार कपूर, और अभिनेत्री लारा दत्ता तथा दिशा पटानी विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसमें गायक दलेर मेहंदी और मीका सिंह भी होंगे।

फिल्म के 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

इस श्रृंखला की पहली फिल्म ‘वेलकम’ 2007 में और दूसरी फिल्म ‘वेलकम बैक’ 2015 में रिलीज हुई थी। दोनों का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था।

भाषा अर्पणा सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments