scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशबिहार विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव बृहस्पतिवार और शनिवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव बृहस्पतिवार और शनिवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे

Text Size:

लखनऊ, पांच नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रत्याशियों के पक्ष में बृहस्पतिवार और शनिवार को कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

सपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने यह जानकारी दी।

चौधरी के मुताबिक, यादव बृहस्पतिवार को पूर्वी चम्पारण जिले के मोतीहारी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी देव गुप्ता के पक्ष में दोपहर साढ़े 12 बजे और सीतामढ़ी जिले के रून्निसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चंदन कुमार के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सपा प्रवक्ता ने बताया कि यादव आठ नवंबर यानी शनिवार को तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि यादव पूर्णिया जिले के धमदहा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में, मधुबनी जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रोफेसर विष्णु कुमार के पक्ष में और बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी आसिफ अहमद के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह व 11 नवंबर को होंगे तथा नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments