scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में छह नए मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में छह नए मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की

Text Size:

लखनऊ, 14 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश में छह नए मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम सबमें, अपने आदर्श वाक्य ‘शीलम् परम भूषणम्’ से देशभक्ति, अनुशासन और पराक्रम के शील-चरित्र का बीज बोनेवाले राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर का, देश की प्रतिरक्षा-सुरक्षा में जो योगदान रहा है उसकी परंपरा देश की आजादी से लेकर आज तक निरंतर है।’’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से पढ़े हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में सच्चे देशप्रेमियों की जो अनंत गौरवशाली परंपरा स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर आज तक रही है उसके आधार पर हमारी ये मांग है कि उत्तर प्रदेश के छह जिलों- लखनऊ, सहारनपुर, कन्नौज, इटावा, वाराणसी और संत कबीर नगर में नये मिलिट्री स्कूल खोले जाएं, जिससे हमारे देश की अखंडता और एकता को चुनौती देनेवाली ताकतों को सही में निर्णायक जवाब दिया जा सके।’’

यादव ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आशा है वर्तमान संवेदनशील सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी और देश हित को देखते हुए उत्तर प्रदेश में इन मिलिट्री स्कूलों की स्थापना की तत्काल घोषणा करेगी।

भारत और पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बाद अनुशासन, राष्ट्रीय सेवा और राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र बलों की भूमिका पर व्यापक राजनीतिक चर्चा के बीच यादव द्वारा यह अपील की गई है।

भाषा जफर मनीषा खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments